नई दिल्ली। एपल अपने हाल ही में शानदार फीचर्स वाले अपने दो नए स्मार्टफोन्स आईफोन 6एस और 6एस प्लस लॉन्च किए है। इसके अलावा एक और खुशखबरी ये है इस लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही अपने 3 आईफोन्स कीमत में जबरदस्त कटौती कर दी है। इसमें आईफोन 5एस, आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस शामिल है। जबकि आईफोन 5सी को बंद कर दिया गया है।
आईफोन 5एस के खास फीचर्स-
इसमें 4 इंच की डिस्पले स्क्रीन 640*1136 पिक्सल रेजोल्यूशन क्वालिटी वाली है तथा उस पर कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। यह 1.3 गीगाहर्त्ज डयूलकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। इस हेंडसेट में 8 मेगापि क्सल कैमरा पीछे और और 1.2 मेगापिक्सल आगे की तरफ दिया गया है। यह स्मार्टफोन 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी इन तीन मेमोरी वेरियंट्स में आता है
आईफोन 6 प्लस के खास फीचर्स-
इसमें 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन 1080*1920 पिक्सल रेजोल्यूशन क्वालिटी के साथ दी गई है। यह 1.4 गीगाहर्त्ज डयूलकोर प्रोसेसर ओर 1जीबी रैम से लैस है। यह हेंडसेंट भी 16 जीबी, 64 जीबी तथा 128 जीबी मेमोरी वेरियंट्स में उपलब्ध है। इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा पीछे और 1.2 मेगापिक्सल आगे की तरफ दिया गया है। यह भी एपल आईओएस 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।