पिछले साल गूगल ने क्रोमबुक नाम से ऑल इन वन पीसी और लैपटॉप लॉन्च किए थे। देखने में आकर्षक, हाई एंड और हास्यास्पद रूप महंगा होने की वजह से कम खरीदारों ने इस पर रुचि दिखाई। इससे सीख लेते हुए गूगल ने इसके नए वर्जन पर काम शुरू कर दिया है।
गूगल में कार्यरत रीनी नीमी के एक कमेंट के मुताबिक उनकी टीम नए प्रॉडक्ट पर काम कर रही है और इस साल के आखिर तक यह बाजार में पेश किया जा सकता है। रीनी का मानना है कि क्रोमबुक का पहला एडिशन एक कॉन्सेप्ट था, लेकिन लोगों ने उसे पसंद नहीं किया। रीनी के अनुसार गूगल ने इस डिवाइस के जरिए बाजार पर छाने की योजना नहीं बनाई है। न ही कंपनी इसे लाखों-करोड़ों यूनिट बेचना चाहती है।
क्रोमबुक के पहले एडिशन की कीमत 1300 डॉलर रखी गई थी, और ऐसा माना जा रहा है कि इसकी असफलता की वजह कीमत भी थी। इसलिए नए वर्जन को 1000 डॉलर के भीतर ही बेचने की योजना बनाई जा रही है।
नए क्रोमबुक के बारे में ज्यादा जानकारियां तो सामने नहीं आई हैं, लेकिन यह तय है कि इसमें टाइप-सी यूएसबी पोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा सॉफ्टवेयर के स्तर पर भी कई बदलाव किए जा सकते हैं।