नोकिया ने उतारा अपना पहला विंडोज फैबलेट स्मार्टफोन

0

कुछ समय पहले नोकिया ने अबू धावी में नोकिया वर्ल्ड 2013 के इवेंट के दौरान लूमिया 1520 को प्रदर्शित किया था।

कंपनी ने आज सोमवार को नोकिया लूमिया 1520 भारत में लॉन्च कर दिया गया है जो कि नोकिया का पहला विंडोज फोन फैबलेट है। 

भारतीय बाजार में इसकी कीमत 46,999 रुपए है और यह फोन ब्लैक, व्हाइट, रेड और येलो रंगों में उपलब्ध होगा।

नोकिया Lumia 1520 को उच्च स्तरीय फैबलेट भी कहा जा सकता है साथ ही यह ऐसा पहला विंडोज फोन होगा जो 6.0 की एचडी डिस्‍प्ले के साथ उपलब्ध है और यह क्वाड कोर प्रोसेसर (Quad core Processor) पर आधारित है। 

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पहले से ही उपलब्ध् सैमसंग गैलेक्सी नोट 2, सोनी एक्सपीरिया जेड अल्ट्रा और एचटीसी वन मैक्स इसके बड़े प्रतियोगी होंगे। 

इस स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रेगन, 20 मैगापिक्सल कैमरा, 2जीबी रैम, 32जीबी एक्सपेंडेबल मैमोरी, एनएफसी और वायरलैस चार्जिंग और 3,400 एमएएच बैटरी बैकअप की भी सुविधा है।