इन दिनों मोबाइल निर्माता कंपनियों में नए-नए स्मार्ट फोन्स लॉन्च करने की होड़-सी मची हुई है। अब फिनलैंड की हैंडसेट कंपनी नोकिया ने नया स्मार्टफोन लूमिया 1020 पेश किया है। इस स्मार्टफोन में 41 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इसकी कीमत 299.99 डालर (लगभग 17,890 रुपये) है।
नोकिया ने कहा है कि इस मॉडल से इमेजिंग में उसकी अग्रणी स्थिति और मजबूत हो सकेगी। नोकिया के अध्यक्ष एवं सीईओ स्टीफन इलॉप ने कहा कि लूमिया 1020 से तस्वीरों को नया अर्थ मिलेगा और इमेजिंग में कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी।
लूमिया 1020 में सुपर सेंसिटिव टच तकनीक के साथ 1280X768 डब्ल्यूएक्सजीए रिजोल्यूशन वाली 4.5 इंच की एमोलेड स्क्रीन है। फोन में 1.5 गिगाहार्ट्ज का क्वॉलकोम स्नेप ड्रेगन ड्यूलकोर प्रोसेसर लगा है। इस फोन की 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी है। साथ ही इसमें दो जीबी की रैम दी गई है। विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड यह फोन छह लेंस एलिमेंट और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन से लैस है।
इसमें लगी बैटरी 2000 एमएएच की है। कंपनी के मुताबिक टॉक टाइम 2जी पर 19.1 घंटे और 3जी पर 13.3 घंटे तक है। 63 घंटे तक इस पर गाने सुने जा सकते हैं। इसमें वायरलेस चार्जिंग भी है। इसका वजन 158 ग्राम है। नोकिया लूमिया 1020 में 1.2 एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है जिससे वीडियो कॉल्स की जा सकती हैं। नोकिया लूमिया 1020 की बिक्री अमेरिका में 26 जुलाई से शुरू करेगी।