नौकरी करने के लिए कौन सी कंपनी है नंबर वन?

0

पूरी दुनिया में नौकरी करने के लिहाज से सबसे उम्दा कंपनी कौन सी होगी? क्या आप जानते हैं? कोई बात नहीं हम बताते हैं कि पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन कंपनी कौन सी है जो नौकरी करने के लिहाज से नंबर वन है।

इंटरनेट सर्च इंजन से लेकर फोन ऑपरेटिंग सिस्टम तक की सुविधा देने वाली गूगल नौकरी करने के लिए सबसे उम्दा संस्‍थान है।

गूगल पूरी दुनिया में अपने कर्मचारियों को बेहतरीन माहौल के साथ-साथ बढ़िया सुविधाएं देने में नंबर वन है। बेहतरीन संस्‍थानों की टॉप 25 कंपनियों की सूची में भारत और एशिया की कोई भी कंपनी जगह नहीं पा सकी है।

मानव संसाधन सलाहकार फर्म ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट की तरफ से किए गए इस सर्वेक्षण के मुताबिक सॉफ्टवेयर कंपनी एसएएस इंस्टीट्यूट को दूसरे नंबर पर रखा गया है। जबकि नेटवर्क स्टोरेज प्रोवाइडर नेटएप को तीसरे और सॉफ्टेवयर दिग्गजमाइक्रोसॉफ्ट को चौथे नंबर पर रखा गया है। इस सूची में शामिल सभी कंपनियां अमेरिका या यूरोप की हैं। टॉप-10 में ब्रिटेन की डियाजियो आंठवें को छोड़कर बाकी सभी अमेरिकी कंपनियां ही हैं।

टॉप 25 कंपनियों की सूची में स्‍थान पाने के लिए 45 देशों से 6,000 कंपनियों ने आवेदन किया था। दूसरे राउंड में 1,000 कंपनियों का चयन हुआ था। इन्हीं में से 25 बेहतर कंपनियों को इसमें शामिल किया गया।

टॉप 25 कंपनियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर वीएल गोर एंड एसोसिएट्स, छठे पर किमबर्ले क्लार्क, सातवें पर मैरियोट, नौंवे पर नेशनल इंस्ट्रूमेंट्स और दसवें नंबर पर आइटी कंपनी सिस्को को रखा गया है। टॉप-25 कंपनियों में कुल 1.19 करोड़ लोग नौकरी करते हैं।