कहा जाता है कि स्मार्टफोन में होने वाली किसी भी दिक्कत को ठीक किया जा सकता है लेकिन पानी जाने की समस्या का कोई निवारण नहीं होता। हालांकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जो आपके फोन में पानी जाने की समस्या को घर में ही ठीक करने की उम्मीद जगा देता है।

करें ये उपाय :

  • सबसे पहले बैट्री को निकाल दें. सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड भी अलग कर दें।
  • अपने फोन को किसी हेयर ड्रायर से सुखाने के बजाए इसे धूप में रख दें। लगभग 24 घंटे फ़ोन को धूप में रखे इससे फोन अच्छी तरह सूख जाएगा। लेकिन फ़ोन को तुरंत चालू न करें। इसके बाद आप वेक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते है। इससे 20 मिनट में फोन का सारा पानी सुखाया जा सकता है।
  • इन उपायों के अलावा आप चावल के बर्तन में फ़ोन को 24 से 48 घंटे के लिए रख सकते है। चावल पानी को आसानी से सोख लेता है। इसके अलावा आप पानी सोखने वाले तौलिये , नैपकिन को 1 दिन के लिए रख दीजिये, पानी सोखने के बाद फ़ोन वापस से ऑन कीजिये।