जापान की मल्टीनेशनल कंपनी पैनासॉनिक ने आज अपना नया स्मार्टफोन ‘पैनासॉनिक P91’ के नाम से भारत में लांच किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 6,490 रुपए रखी है और इसे जल्द पैनासॉनिक के आधिकारिक आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया है।

पैनासॉनिक P91 के फीचर्स

  • डिस्प्ले 5 इंच की HD डिस्प्ले (रेज्योलेशन 1280 x 720 पिक्सल्स)
  • प्रोसैसर 1.1GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737M प्रोसैसर
  • रैम 1GB
  • इंटर्नल स्टोरेज 16GB
  • माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट 1286GB
  • रियर कैमरा 8MP
  • फ्रंट कैमरा 5MP
  • बैटरी 2500mAh
  • ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
  • कनैक्टिविटी 4G VoLTE, डुअल सिम, ब्लूटुथ 4.0, GPS, FM, वाईफाई 802.11 b/g/n, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट और OTG सपोर्ट