फेसबुक पर की गई गलती को सुधारने का मौका

0

लगभग तीन महीने पहले इस बात की चर्चा हो रही थी कि फेसबुक एक ‌दिलचस्प फीचर लॉन्च करने वाला है। आखिकार फेसबुक ने उस दिलचस्प फीचर को अब लॉन्च कर दिया है।

काफी सारे फेसबुक यूजर्स इस बात से परेशान ‌थे कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर गलत टैक्‍स्ट के साथ पब्लिश किए गए पोस्ट को सही करने का कोई ऑप्‍शन मौजूद नहीं था। इसके चलते गलत पोस्ट को मजबूरन डिलिट करके दोबारा पब्लिश करना पड़ता था। 

फेसबुक ने इस खामी को अब दूर कर दिया है। अब आपको गलत टैस्क्ट की पोस्ट को डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

फेसबुक ने यूजर्स को पोस्ट एडिट करने की सुविधा दे दी है। इस एडिट फीचर का इस्तेमाल वेब और एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर किया जा सकता है।

अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन में पहले से फेसबुक एप्लिकेशन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप ऐप्स को अपडेट कर इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस सुविधा के बाद अब आप फेसबुक पेज पर डाले गए गलत स्टेटस को एडिट कर सही कर पाएंगे। अब तक फेसबुक यूजर्स को महज फोटो कैप्शन एडिट करने की सुविधा थी। आपने किसी दोस्त की वॉल पर किए गए अपने कमेंट को भी ‌एडिट कर सकते हैं।

पोस्ट को एडिट करने के लिए आपको उसके राइट साइड में मौजूद टॉप ऐरो को क्लिक करना है। इसके बाद आपको एडिट पोस्ट का ऑप्शन सिलेक्ट करना है।

ऐसा करने पर आप पोस्ट का टेक्स्ट चेंज कर सकते हैं। पोस्ट एडिट हिस्ट्री चेक करने के बाद आपकी फ्रेंडलिस्ट में शामिल लोग एडिट पोस्ट के साथ-साथ ऑरिजिनल पोस्ट भी देख सकते हैं।

फिलहाल अभी इस फीचर का मजा आईओएस यूजर्स नहीं ले सकते हैं। उम्मीद है कि जल्द ही फेसबुक इस आईओएस यूजर्स को भी नई अपडेट एप्लिकेशन देगा।