भारत में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Oppo A31 हुआ लॉन्च

0

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने हाल ही में इंडोनेशिया में Oppo A31 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब इसे भारत में लाया जा रहा है. कंपनी ऑफिशियल तौर पर इसे लॉन्च तो नहीं किया है, लेकिन वेबसाइट पर दिख रहा है.

कंपनी की वेबसाइट Oppo A31 के पूरे स्पेसिफिकेशन्स के साथ कलर वेरिएंट्स और स्टोरेज मॉडल का भी जिक्र है. इंडोनेशिया में इसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था.

Oppo A31 एक बजट स्मार्टफोन होगा और इसकी कीमत कंपनी 10,000 रुपये के अंदर रखना चाहेगी. जल्द ही कंपनी इसकी कीमत और उपलब्धता का ऐलान कर सकती है.

Oppo A31 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच दिया गया है और स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 89% का है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.

Oppo A31 में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का और तीसरे लेंस के तौर पर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है.

Oppo A31 में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Oppo A31 के दो वेरिएंट्स हैं. बेस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जबकि टॉप वेरिएंटो में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी बढ़ा सकते हैं.

Oppo A31 में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और ये डुअल सिम है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,230mAhकी है. कंपनी ने दावा किया है कि ये 35 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक बैकअप दे सकती है.