Samsung Galaxy M31 को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग दोपहर 1 बजे होगी. Galaxy M31 को भारत में Galaxy M30 और Galaxy M30s के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. साउथ कोरियन टेक दिग्गज ने जानकारी दी है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले, 6,000mAh की बैटरी और 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. लॉन्च होने के बाद ग्राहक इसे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से भी खरीद पाएंगे.
सैमसंग Galaxy M31 की शुरुआती कीमत भारत में 15,999 रुपये हो सकती है. ये कीमत 6GB रैम + 64GB स्टोरेज के लिए हो सकती है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है. Galaxy M31 को भारत में आज किया जाएगा, लेकिन इसकी बिक्री मार्च के पहले हफ्ते से शुरू होगी. Samsung Galaxy M31 की लॉन्चिंग के लिए लाइव स्ट्रीम की शुरुआत 1pm से होगी. इसे सैमसंग ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है.
Samsung Galaxy M31 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080×2,340 पिक्सल) इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इसमें 6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ Exynos 9611 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
जारी टीजर के मुताबिक Galaxy M31 में 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलेगी. उम्मीद की जा रही है कि ये स्मार्टफोन ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा. टीजर से ये भी जानकारी मिली है Galaxy M31 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप होगा. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP वाला होगा.