शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन्स Redmi 4 और Redmi 4A सिर्फ 20 मार्च को भारत में लॉन्च हो सकते हैं। दोनों स्मार्टफोन्स ऐमजॉन इंडिया पर बिकेंगे। ऐमजॉन अपनी वेबसाइट पर इसके विज्ञापन दिखा रहा है।
शाओमी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया था। इन्हें मिड-रेंज सेगमेंट के यूजर्स के लिए पेश किया गया है।
यह भी लगता है कि शाओमी ने बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को ब्रैंड ऐंबैसडर बनाया है। शाओमी और ऐमजॉन इंडिया ने ट्विटर पर इसके संकेत दिए हैं।
Xiaomi Redmi 4
रेडमी 4 में 5 इंच का 2.5 D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले लगा है। यह ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी के MIUI पर रन करता है। शाओमी रेडमी 4 दो वेरियंट्स में लॉन्च किया गया था। सस्ते वर्जन में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। महंगे वर्जन स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। सस्ते वर्जन में HD डिस्प्ले है और महंगे में फुल HD रेजलूशन वाला डिस्प्ले। सस्ते वर्जन की कीमत 699 युआन (करीब 6,900 रुपये) है और दूसरे की 899 युआन (8,800 रुपये) है।
अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें दो दोनों वेरियंट्स में 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है। इनमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ IR ब्लास्ट भी लगाया गया है।
Xiaomi Redmi 4A
शाओमी रेडमी नोट 4A की बात करें तो इसमें 5 इंच का HD डिस्प्ले लगा है। यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इंटरनल मेमरी 16 जीबी है और 128 जीबी तक का कार्ड इसमें लगाया जा सकता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। यह ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित MIUI पर रन करता है।
स्मार्टफोन का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल। यह 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सपॉर्ट करता है। बैटरी 3120 mAh है।