भारत में Boult ने लॉन्च किए वायरलेस ईयरबड्स

0

इंडियन ऑडियो ब्रैंड बोल्ट ऑडियो ने भारत में अपना नया प्रॉडक्ट लॉन्च किया है। बोल्ट ऑडियो ने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स एयरबैस जेड 1 (Boult Audio AirBass Z1) लॉन्च किए हैं। बोल्ट ऑडियो एयरबैस जेड 1 ईयरबड्स स्टायलिश लुक और केस के साथ 3 कलर में आए हैं। बोल्ट (Boult) के यह ट्रू वायरलेस ईयरबड्स बेहतर बैटरी लाइफ, इंस्टैंट पेयरिंग फीचर, अल्ट्रा-लो लेटेंसी कनेक्टिविटी और वॉटर-रेजिस्टेंट डिजाइन ऑफर करते हैं। बोल्ट के एयरबैस जेड 1 ईयरबड्स टच कंट्रोल्स और वॉइस असिस्टेंट्स एक्सेस के साथ आए हैं।

बोल्ट ऑडियो के AirBass Z1 ईयरबड्स की कीमत 1,599 रुपये है। यह ईयरबड्स ब्लैक, ब्लू और व्हाइट फिनिश में आए हैं। ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शंस में गोल्ड ऐक्सेन्ट दिया गया है। जबकि व्हाइट फिनिश में ब्लैक ऐक्सेन्ट दिया गया है। बोल्ट के इन ईयरबड्स को अमेजन (Amazon) इंडिया की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। बोल्ट के इन ईयरबड्स को IPX5 सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। यानी, ईयरबड्स वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट हैं।

 ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशंस
बोल्ट ऑडियो के AirBass Z1 ईयरबड्स में 10mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि यह एक्स्ट्रा पावरफुल बैस डिलीवर करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इन ईयरबड्स में Bluetooth v5.0 ऑप्शन है और इनकी रेंज 10 मीटर है। ईयरबड्स हॉल स्विच टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो कि इन्हें केस ओपन होने के साथ ही स्मार्टफोन से कनेक्ट होने की सहूलियत देता है। Boult Audio AirBass Z1 में दिया गया टच कंट्रोल आपको कॉल्स मैनेज करने, ट्रैक चेंज करने, वॉल्यूम लेवल्स बदलने, गूगल या Siri वॉइस असिस्टेंट ऐक्टिवेट करने की सुविधा देता है।

अगर बैटरी लाइफ की बात करें तो AirBass Z1 ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर 8 घंटे तक का प्लेबैक देते हैं। वहीं, चार्जिंग केस के साथ ईयरबड्स 24 घंटे तक का प्लैबैक ऑफर करते हैं। कंपनी का कहना है कि Airbass Z1 का डिजाइन पैसिव नॉइस कैंसलेशन की सहूलियत देता है।