भारत की इलैक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट निर्माता कम्पनी इंटैक्स ने बजट स्मार्टफोन खरीदने की चाह रखने वाले लोगों के लिए नया Indie 5 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को खास बनाती है इसकी बेहद कम कीमत यानी इसे महज 4,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। कम्पनी ने बताया है कि इसे ब्लैक व शैम्पेन कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा और सबसे पहले इसे फिल्पकार्ट पर उपलब्ध करने की जानकारी दी गई है।
लॉन्च इवेंट
इंटैक्स टैक्नोवलॉजी के डायरैक्टर निधि मार्कंडे ने इस बजट स्मार्टफोन को लॉन्च करते समय कहा है कि ” हम उपभोक्ता की जरूरत को पूरा करने के लिए वचनबद्ध हैं। समय के साथ-साथ टैक्नोलॉजी में बदलाव को देखते हुए व लोगों की जरूरत को पूरा करने के लक्ष्य को लेकर हम नया बैस्ट इन क्लास 4G-Volte स्मार्टफोन लेकर आए हैं जिसे काफी कम कीमत पर उपलब्ध किया जाएगा। ”
Intex Indie 5 के स्पैसिपिकेशन्स
- डिस्प्ले 5-इंच HD IPS (1280 x 720 पिक्सल्स रेसोलुशन)
- स्क्रीन प्रोटैक्शन ड्रैगनट्रेल ग्लास
- प्रोसैसर 1.25 GHz क्वॉड कोर मीडियाटैक MT6737V
- ग्राफिक्स प्रोसेसर माली T720 GPU
- RAM 1GB
- ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
- बैटरी 4000 mAh की लार्ज साइज़ बैटरी
- इंटर्नल स्टोरेज 16GB
- माइक्रो SD कार्ड 128GB की स्पोर्ट
- रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल
- फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
- वजन 162 ग्राम
स्मार्टफोन में क्या मिलेगा खास
इस स्मार्टफोन के रियर व सैल्फी कैमरा दोनों में LED फ्लैश दी गई है। ड्यूल सिम की स्पोर्ट के साथ यह स्मार्टफोन 4G VoLTE पर काम करता है। WiFi (802.11 b/g/n) देने के साथ इसमें ब्लूटुथ व GPS जैसे जरूरी फीचर्स उपयोग करने को मिलेंगे। स्मार्ट कीबोर्ड इसमें दिया गया है जो 22 भारतीय भाषाओं को स्पोर्ट करता है। Gaana एप्प प्रीलोडिड इसमें मिलेगी जिसके जरिए यूजर्स अपने फेवरेट गानों का लुत्फ उठा सकेंगे।