माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किए नए लुमिया, लेनोवो लाया ए7000

0

माइक्रोसॉफ्ट बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में तेजी से पांव पसार रहा है। कंपनी ने लुमिया 640 और लुमिया 640 एक्सएल 2 नए मॉडल लॉन्च किए हैं। लुमिया 640 की कीमत 11,999 और लुमिया 640 एक्सएल की कीमत 15,799 है।

लुमिया 640 सिर्फ फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा जबकि लुमिया 640 एक्सएल स्टोर पर उपलब्ध होगा। माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही सस्ते 4जी फोन भी भारत में उतारेगा। दूसरी तरफ लेनोवो ने भी 8,999 में सस्ता 4 जी फोन ए7000 लॉन्च कर दिया है।

ग्राहक ये फोन 15 अप्रैल को 2 बजे रजिस्ट्रेशन के जरिए फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर खरीद सकेंगे।

क्या खासियत है

  • लुमिया 640 डिस्प्ले- 5 इंच (कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज 8.1
  • प्रोसेसर – 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉलकाम स्नैपड्रेगन
  • मेमोरी- 8 जीबी इंटरनल, 128 जीबी एक्सपांडेबल
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • अन्य फीचर – 3जी , बैटरी 2,500 एमएएच, डुअल सिम, एनएफसी

लुमिया 640 एक्सएल

  • डिस्प्ले- 5.7 इंच (कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज 8.1
  • प्रोसेसर – 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉलकाम स्नैपड्रेगन
  • मेमोरी- 8 जीबी इंटरनल, 128 जीबी एक्सपांडेबल
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • अन्य फीचर – 3जी , बैटरी 3,000 एमएएच, डुअल सिम, एनएफसी

लेनोवो ए7000

  • डिस्प्ले- 5.5 इंच
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्राइड लॉलीपॉप 5.0
  • प्रोसेसर – 1.5 गीगाहर्ट्ज ओक्टा कोर मीडियाटेक
  • मेमोरी- 8 जीबी इंटरनल, 32 जीबी एक्सपांडेबल
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • अन्य फीचर – 4जी , बैटरी 2,900 एमएएच, डुअल सिम