नई दिल्लीः देश भर में 4जी सर्विस से तहलका मचाने वाली रिलायंस जियो अब ऐप बेस्ड कैब सर्विस में कदम रखने जा रही है। प्रतिद्विंद्वी टैलीकॉम कंपनियों की हालत खराब करने वाली रिलायंस कंपनी अब ऐप बेस्ड कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के लिए भी खतरा बनकर उभर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ओला और उबर के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा। रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी जियो इस साल के आखिर तक ऐप आधारित टैक्सी लांच कर सकती है।
लांच होने में लग सकते हैं 6 महीने
सूत्रों के अनुसार इस पर कंपनी विचार तो बहुत पहले से ही कर रही थी, लेकिन अब इसे पूरी तरह कमर्शियल तरीके से बाजार में उतारने में 6 महीने का समय लग सकता है। रिलायंस जियो इसके लिए महिंद्रा और ह्यूंडई से बातचीत कर रही है। जानकारी के अनुसार जियो अपनी ऐप बेस्ड कैब सर्विस बंगलुरू और चेन्नई से शुरू करेगी।
दूसरी कंपनियों को पेश करने होंगे आकर्षक ऑफर्स
अपनी मार्कीट वेल्यू बनाए रखने के लिए इन कंपनियों को बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है। अब अगर जियो कैब सर्विस में उतरती है इस क्षेत्र की अन्य कंपनियों के लिए मुकाबला थोड़ा मुश्किल होगा। अगर कंपनी ऐप बेस्ड कैब सेक्टर में कदम रखती है तो ओला उबर जैसी कंपनियों को मार्कीट में बने रहने के लिए नए ऑफर्स लाने होंगे।