आखिरकार दुनिया का पहले फ्लेक्सिबल फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे किताब की तरह फोल्ड किया जा सकता है जिससे बड़ी स्क्रीन होने के बावजूद इसे साथ ले जाने में काफी मदद मिलती है। FlexPai नामक इस स्मार्टफोन को कैलिफोर्निया बेस्ड कम्पनी रायल कोर्पोरेशन द्वारा बनाया गया है। कम्पनी ने बताया है कि इसे सबसे पहले चीन में उपलब्ध किया जाएगा और इसकी शुरुअाती कीमत 8,999 यूआन (लगभग 95,000 रुपए) रखी गई है।
बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन
इस स्मार्टफोन में 7.8 इंच की डिस्प्ले लगी है जो इसे सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 व एप्पल आईफोन XS मैक्स से बेहतर बनाती है। कम्पनी ने बताया है कि इस स्क्रीन पर 200,000 बार टैस्ट किया गया है जिसमें इसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यानी इसकी AMOLED स्क्रीन को अनब्रेकेबल रखा गया है। यह स्क्रीन बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी को शो करती है। वहीं इसमें कटिंग एज स्क्रीन को शामिल किया गया है जो अलर्ट के साथ नोटिफिकेशन आदि को भी दिखाती है।
8GB RAM व 256GB इंटर्नल स्टोरेज
FlexPai स्मार्टफोन में 8GB की रैम और 128GB की बिल्ट इन स्टोरेज मिलेगी जिस माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसे एक और वर्जन के साथ पेश किया गया है जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी या 512 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में क्वालकोम का नैक्स्ट जनरेशन स्नैपड्रैगन 8150 प्रोसेसर दिया गया है।
अन्य स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन में 16 MP व 20MP का कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन व फ्लैश को सपोर्ट करता है। इसे फोल्ड और अनफोल्ड करते समय सेल्फी कैमरा के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो इसमें एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कस्टमाइजड WaterOS 1.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस फोन में USB टाइप-C, ब्लूटुथ 5.1 व 3,800mAh की बैटरी लगी है जो पास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बता दें कि इस नए डिवाइस साइज 134×190.35 x 7.6mm है और इसका वजन 326 ग्राम है। कंपनी ने यह भी दावा किया है इस फोन में नया एमआई मिलेगा और इसमें 5जी का भी सपोर्ट है।
सबसे पहले किया लांच
इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर Royole Corporation ने सैमसंग व लेनोवो जैसी कम्पनियो के दुनिया के पहले स्मार्टफोन को लॉन्च करने के दावे को झूठा साबित किया है। सैमसंग कई वर्षों से कह रही ती कि वह फ्लेक्सिबल स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी जिसे अगले वर्ष लाया जाएगा।