चीन की मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी वन प्लस मंगलवार को नया हैंडसेट वन प्लस-2 पेश करने जा रही है, जिसकी कीमत 22,999 रुपये से शुरू होगी. इससे पहले पेश किए गए वन प्लस वन फोन की कीमत इससे थोड़ी ही कम थी.
ये है खूबी?
– 16 जीबी वाले फोन की रैम 3जीबी होगी.
– 64 जीबी वाले फोन की रैम 4जीबी का होगी.
– फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है.
– इसकी बैटरी की क्षमता 3,300 एमएएच होगी.
– वहीं 64 जीबी वाले फोन की कीमत 24,999 रुपये होगी.