वीवो Y79 स्मार्टफोन 24MP के साथ हुआ लांच

0

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने आज चीन में अपने नए स्मार्टफोन वीवो Y79 को लांच किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 24,400 रुपए रखी है। कलर ऑप्शन की बात करें तो वीवो का यह स्मार्टफोन ब्लैक, रोज गोल्ड,शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, यह स्मार्टफोन चीन में वीवो मॉल, वीवो ऑनलाइन वेबसाइट, TMall, JD.com पर 11 नवंबर से उपलब्ध होगा।

वीवो Y79 के फीचर्स
डिस्प्ले 5.99 इंच (रेज्योलेशन 2880 x 1440 पिक्सल्स)
प्रोसैसर 2.0GHz ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसैसर
रैम 4GB
इंटर्नल स्टोरेज 64GB
रियर कैमरा 16MP
फ्रंट कैमरा 24MP
बैटरी 3225mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉ़यड 7.1.1 नॉगट (फनटच OS 3.2)
कनैक्टिविटी 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, A-GPS और डुअल सिम