वॉट्सऐप एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर दूसरी ऐप से ज्यादा इस्तेमाल की जाती है। इस ऐप के जरिए आप टेक्स्ट मैसेज के साथ ऑडियो मैसेज और फाइल शेयर कर सकते हैं। हालांकि, जो फाइल 16MB से ज्यादा की होती है वो ऐप से शेयर नहीं होती थी, लेकिन अब वॉट्सऐप ने नया वर्जन वॉट्सऐप वीडियो ऑप्टिमाइजर लॉन्च कर दिया है। इस वर्जन से यूजर्स बड़ी फाइल भेज सकेंगे। यहां तक की एक फिल्म भी शेयर की जा सकेगी। ये वर्जन फिलहाल विंडो यूजर्स के लिए है।

अभी जब वॉट्सऐप पर कोई वीडियो शेयर किया जाता है, तो वो फाइल के रेजोल्यूशन को कम कर देता है, जिसके वीडियो की क्वालिटी लो हो जाती है। वॉट्सऐप फाइल को 16MB से कम साइज तक कम्प्रेस कर देता है। ऐसे में अब विंडोज पर वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स हैवी फाइल शेयर कर सकेंगे। उम्मीद है एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अपडेट वॉट्सऐप वीडियो ऑप्टिमाइजर वर्जन जल्द ही आएगा।

वॉट्सऐप स्मार्टफोन की ऐसी ऐप है जिससे तुरंत मैसेज भेजा सकता है। इस ऐप की मदद से इमेज, वीडियो, ऑडियो, कॉन्टैक्ट शेयर किए जा सकते हैं। ये ऐप एंड्रॉइड, iOS, विंडोज, ब्लैकबेरी पर काम करती है।

हाल ही में, वॉट्सऐप ने कुछ स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अपनी वॉइस कॉलिंग सुविधा भी शुरू की है। इस ऐप को दुनियाभर में 600 मिलियन यानी करीब 60 करोड़ यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, भारत में इसे 70 मिलियन यानी करीब 7 करोड़ यूजर्स हैं। हालांकि, कंपनी का दावा है कि जनवरी 2015 तक वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या 700 मिलियन हो चुकी है।

By parshv