वोडाफोन का नया 4G प्लान, 70 GB डेटा,अनलिमिटेड कॉल्स

0

नई दिल्ली: रिलायंस के 1500 रुपए के स्मार्टफोन ने मार्केट में हंगामा मचा दिया है. वहीं अब जियो को करारा जवाब देने के लिए वोडाफोन ने दो नए प्लान पेश कर दिए हैं, जिनमें 244 रुपये और 346 रुपये के प्लान शामिल हैं. वोडाफोन के ये दोनों प्लान जियो को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.

244 रुपये वाले प्लान में मिलेगा 70GB डाटा
वोडाफोन के 244 रुपये वाले प्लान में 70 दिनों की वैधता के साथ 70 दिनों तक रोज 1 जीबी 3G/4G डाटा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में 70 दिनों तक वोडाफोन टू वोडाफोन नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा भी मिलेगी.

346 रुपए के प्लान में 56 दिनों तक रोज मिलेगा 1 जीबी 3G/4G डाटा
244 के अलावा कंपनी ने 346 रुपये का भी एक प्लान पेश किया है. इस प्लान के तहत 56 दिनों तक रोज 1 जीबी 3G/4G डाटा मिलेगा. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी, हालांकि प्रतिदन अधिकतम 300 मिनट ही कॉल किए जा सकते हैं. यदि यह प्लान भी आप वोडाफोन ऐप के जरिए लेते हैं तो 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा.

बता दें कि हाल ही में रिलायंस जियो ने 399 रुपये का प्लान पेश किया है जिसमें 84 दिनों की वैधता के साथ 84 जीबी डाटा और सभी अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेज की सुविधा मिल रही है.