वोल्वो की 2 नई SUVs 21 सितंबर को हो सकती है लॉन्च

0

भारत में Volvo 21 सितंबर को अपडेटेड XC40 और XC90 को लॉन्च कर सकती है। XC40 को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव किए जाएंगे। यानि की अपडेटेड XC40 के फ्रंट में एलईडी हेडलैंप, एक फ्रेमलेस ग्रिल और एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट बम्पर देखने को मिल सकता है। वही इसके रियर में सिग्नेचर एल-शेप्ड टेल लाइट्स दिए जा सकते हैं।

बात इंटीरियर की करें तो इसमें कार में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जाएगा।

वहीं XC90 को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नही आई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसे भी कई सारे अपडेट्स के साथ पेश किया जा सकता है। इसी के साथ यह भी दावा किया जा रहा है कि कुछ वोल्वो डीलर्स ने पहले ही अपडेटेड मॉडल के लिए बुकिंग लेना करना शुरू कर दिया है।