HMD ग्लोबल वाली स्वामित्व कंपनी नोकिया ने कुछ महीने पहले अपने Nokia 7 स्मार्टफोन को लांच किया था जो कि एक मिड-रेंज कैटगरी में पेश किया गया था। लांचिंग के बाद कंपनी ने पिछले महीने इसके ब्लैक कलर वेरिएंट पहली बार सेल के लिए आते ही इस फोन का स्टॉक कुछ ही मिनट में खत्म हो गया था। वहीं, अब कंपनी ने पनी ने इस स्मार्टफोन के व्हाइट कलर वेरिएंट को सेल के लिए पेश किया है। यह फोन प्री-ऑर्डर के लिए ऑनलाइन रिटेलर JD.com पर उपलब्ध है और इसकी शिपिंग 12 दिसंबर से होगी। इस फोन की कीमत लगभग 19,472 रुपए है।
Nokia 7 के फीचर्सः
- डिस्प्ले 5.2 इंच
- प्रोसैसर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर
- रैम 4GB/6GB
- इंटर्नल स्टोरेज 64GB
- रियर कैमरा 16 MP
- फ्रंट कैमरा 5MP
- बैटरी 3,000mAh
- ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 Oreo नॉगट