शाओमी की Mi 11X सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। शाओमी ने प्रेस इनवाइट के जरिए 23 अप्रैल की लॉन्च डेट को कन्फर्म किया है। हालांकि, इनवाइट में Mi 11X Series का जिक्र नहीं किया गया है। कंपनी ने कहा है कि 23 अप्रैल को Mi X सीरीज भारत में लॉन्च होगी। Mi 11X सीरीज में Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन आने की उम्मीद है। यह दोनों ही मॉडल्स Redmi K40 और Redmi K40 Pro+ स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्जन हो सकते हैं। Redmi K40 सीरीज इस साल फरवरी में चीन में लॉन्च हुई है और अभी तक यह भारत में नहीं आई है।
शाओमी ने इनवाइट में यह साफ नहीं किया है कि इवेंट में कौन से स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। लेकिन, पिछले लीक्स से पता लगता है कि इस इवेंट में Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। Mi 11X स्मार्टफोन Redmi K40 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जबकि Mi 11 Pro स्मार्टफोन Redmi K40 Pro+ का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। शाओमी ने कुछ दिन पहले घोषणा की है कि Mi 11 Ultra को 23 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1080X2400 पिक्सल हो सकता है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते हैं। Mi 11X स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से पावर्ड हो सकता है। जबकि Mi 11X Pro स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर हो सकता है। यह स्मार्टफोन 12GB तक की रैम और 256 जीबी तक के स्टोरेज के साथ आ सकते हैं।
Mi 11X सीरीज के स्मार्टफोन्स के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, Mi 11X Pro स्मार्टफोन में मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का हो सकता है। स्मार्टफोन में 4,520 mAh की बैटरी हो सकती है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।