सड़क पर चलते फिरते चार्ज होंगे वाहन, दुनिया की पहली परमानेंट इलेक्ट्रिक सड़क बना रहा यह देश

0

स्वीडन 2025 में संसार की पहली इलेक्ट्रिफाइड सड़क खोलेगा। इस रोड की खास बात यह होगी कि चलते-फिरते आसानी से इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज कर सकेंगे। इस देश का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम तैयार करना है। यूरो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार इसे ERS यानि इलेक्ट्रिक रोड सिस्टम के तौर पर जाना जाएगा। रिपोर्ट में फिलहाल यह नहीं बताया गया कि किस तरह की इलेक्ट्रिक सड़क पर पहले मोटरवे की सुविधा होगी।

बता दें कि इसे नई ERS टेक्नोलॉजी में इंडक्टिव अंडर-रोड चार्जिंग सिस्टम का प्रयोग होगा। इसमें सड़क के नीचे एक पैड या प्लेट लगाई जाएगी और एक रिसीविंग कॉइल से लैस इलेक्ट्रिक वाहन इसके ऊपर से गुजरते ही रिचार्ज हो जाएंगे।