नई दिल्ली। दिवाली के त्यौंहारी सीजन पर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी वीडियो जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। वीडियोकॉन द्वारा यह ऑफर अपने सलेक्टेड स्मार्टफोन्स पर दिया जा रहा है। वीडियोकॉन के 6 स्मार्टफोन्स लेने वाले ग्राहकों के लिए यह विशेष ऑफर जारी किया गया है।
सोने के सिक्के से लेकर टीवी तक मिलेगावीडियोकॉन द्वारा दीवाली पर निकाले गए “स्क्रेच एंड विन अश्योर्ड गिफ्ट” ऑफर के तहत अपने स्मार्टफोन्स लेने वाले ग्राहकों को निश्चित उपहार दिया जा रहा है। इन उपहारों में सोने के सिक्के से लेकर सेल्फी स्टिक, पावर बैंक्स, सनग्लासेज तथा एलईडी टीवी आदि शामिल है।
इन हैंडसेट्स पर है ऑफरवीडियोकॉन द्वारा यह ऑफर अपने कटिंग एज तकनीक वाले स्मार्टफोन्स- जेड55 डेश, जेड51 पंच, जेड51 ब्लेज, जेड51 नोवा+, जेड45 क्यू स्टार पर दिया जा रहा है।
यहां पर है ऑफरवीडियोकॉन द्वारा “स्क्रेच एंड विन अश्योर्ड गिफ्ट” ऑफर यूपी, राजस्थान, पंजाब, आंद्रप्रदेश, तेलंगाना तथा दिल्ली-एनसीआर में जारी किया गया है। वीडियोकॉन का यह ऑफर 25 अक्टूबर से 15 नवंबर 2015 तक अपने 2000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स पर दिया जा रहा है।
ये उपहारों की कीमतवीडियोकॉन कंपनी द्वारा अपने स्मार्टफोन्स पर जारी किए गए ऑफर तहत दिए जाने वाले उपहारों की मात्रा इस प्रकार है-
-5 ग्राम सोने का सिक्का
-सेल्फी स्टिक
-2500-10000 एमएएच बैटरी वाला पावर बैंक
-सनग्लासेज
– 32 इंच एलईडी टीवी