सैमसंग ने नए गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी एस6 एज स्मार्टफोन पेश किए हैं। इसकी स्लिम बॉडी विमानों में इस्तेमाल होने वाले मेटल से तैयार की गई है। इसके जरिए कंपनी स्मार्टफोन मार्केट में एक बार फिर ग्लोबल लीडर बनना चाहती है।
सैमसंग के सीईओ जीके शिन ने कहा, “सैमसंग गैलेक्सी एस6 और एस6 एज के साथ मोबिलिटी में अगला पड़ाव और ग्लोबल मोबाइल एजेंडा के लिए नया स्टैंडर्ड सेट कर रही है। ग्राहकों की बात सुनकर, अपनी सफलता और विफलता से सीख लेकर हम नई टेक्नोलॉजी और आइडियाज लेकर आए हैं।” दोनों स्मार्टफोन में 5.1 इंच क्वैड एचडी (2460ट1440 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिसप्ले है, लेकिन ए6 एज में दाईं और बाईं ओर कर्व्ड डिस्प्ले हैं।
इनमें 64 बिट 2.1 गीगाहर्ट्ज एक्जिनोस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। 4जी एलटीई सपोर्टगैलेक्सी एस6 और गैलक्सी एस6 एज में 3जीबी रैम और 32, 64 व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन्स हैं। इस फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट है। एस6 में 2550 एमएएच की बैटरी और एस6 एज में 2600 एमएएच की बैटरी है। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।
सैमसंग का दावा है कि ये फोन आईफोन 6 के मुकाबले आधे समय में चार्ज हो जाते हैं। इन हैंडसेट्स में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, जो कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें लेने में सक्षम हैं।