नई दिल्लीः सैमसंग ने अपना नया गैलेक्सी टैबलेट मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे बेहद गुप-चुप तरीके से अपनी वेबसाइट पर गैलेक्सी टैब A 9.7 के नाम से लिस्ट कर दिया है, यूजर्स इस टैब को ऑनलाइन के साथ-साथ रीटेलस्टोर से भी खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 399 यूरो (लगभग 23,750 रुपए) है.
कंपनी के इस नए टैब के साथ ही कस्टमर को OneDrive पर 2 साल के लिए 100GB फ्री स्टोरेज मिलेगी, इसके साथ ही इस टैब के साथ आपको स्टाइलिस पेन भी मिलेगा जो इस टैब को और भी प्रीमियम बनाता है.
गैलेक्सी A 9.7 टैब के स्पेसिफिकेशन्स
जैसा कि इसके A 9.7 नाम से ही जाहिर है कि इस टैब में 9.7 इंच की डिसेप्ले है, गैलेक्सी टैब A 9.7 की रिजॉल्यूशन 1024X768 पिक्सल है, इस टैब में एंड्रॉइड के 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है.
इस डिवाइस का प्रोसेसर 1.2 GHz क्वाड कोर है, साथ ही 2 GB रैम दी गई है जो एक टैबलोट के लिहाज से काफी बेहतर है. इस टैब की इंटरनल मेमोरी 16 GB है जिसे माइक्रो एसडी की मदद से मेमोरी को 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है, इसमें 6000 mAh की बैटरी दी गई है,
टैब के लिहाज से गैलेक्सी A 9.7 का कैमरा भी बेहतर है इस टैब में कंपनी ने 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, कनेक्टिविटी इस टैब की सबसे बड़ी कमी है यह सिर्फ Wi-Fi सपोर्टिव है, ब्लूटूथ, NFC, और Micro-USB जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं, वहीं इस सीरीज का पहला टैब A 4G सपोर्टिव है.