स्मार्ट वॉच कंपनियों को टक्कर देने आ रही है गूगल स्मार्ट वॉच

0

तकनीक की दुनिया में स्मार्ट वॉच काफी तेजी से बाजार में अपने कदम बढ़ा रही है। सोनी, सैमसंग, निसान, क्‍वालकॉम जैसी कंपनी बाजार में अपनी-अपनी स्मार्ट वॉच उतार चुकी हैं।

इंटरनेट सर्च का बादशाह गूगल स्मार्ट वॉच लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है। गूगल इस महीने के अंत तक अपनी स्मार्ट वॉच जेम लॉन्च करेगा

इस स्मार्ट वॉच की कीमत और फीचर्स के ‌बारे में कंपनी की ओर से अभी काफी खास जानकारी नहीं ‌दी गई है।

अगर गूगल की ये स्मार्ट वॉच एंड्रॉयड के सभी स्मार्टफोन के साथ काम करती है तो निश्चित ही यह सैमसंग और सोनी के लिए चुनौति भरी टक्कर होगी।

गूगल की ये स्मार्ट वॉच गूगल नेक्सल का ही हिस्सा होगी।