स्‍मार्टफोन बदलने पर भी बनी रहेगी वॉट्सऐप चैट हिस्‍ट्री

0

वॉट्सऐप यूजर्स हमेशा अपनी चैट हिस्‍ट्री डिलीट होने से परेशान रहते हैं और उनको अपनी चैट दोबारा नहीं मिलती है। अब वॉट्सऐप जल्‍द ही अपने उन यूजर्स को बहुत बड़ी खुशखबरी देने वाला है। यह उनके लिए भी ज्‍यादा फायदेमंद होगा जो लगातार अपना स्मार्टफोन बदलते हैं।

वॉट्सऐप अब गूगल ड्राइव में अपनी चैट हिस्‍ट्री को बैकअप रखने की तैयारी कर रहा है। वॉट्सऐप ट्रांसलेशन ग्रुप से लीक हुए टेक्‍स्‍ट स्ट्रिंग से यह खुलासा हुआ कि चैट हिस्‍ट्री को रिस्‍टोर करने व बैकअप रखने के लिए गूगल ड्राइव को मिलाने वाला है।

एंड्रॉयड पुलिस के रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप ट्रांसलेशन ग्रुप मेंबर ने दावा किया है कि ऐप में नई स्ट्रिंग है। रिपोर्ट ने यह भी बताया कि लीक हुए स्‍क्रीनशॉट में यह दिखाया गया है कि लास्‍ट ड्राइव बैकअप के लिए उसमें एक टाइम स्‍टांप है ओर डिलीट करने का ऑप्‍शन भी है।

एंड्रॉयड पुलिस के अनुसार एक स्‍क्रीन शॉट यह भी बताता है कि मीडिया ऐप्‍स के बैकअप में वीडियोज शामिल नहीं है और गूगल ड्राइव का ऑप्‍शन केवल वाई-फाई या सेलुलर नेटवर्क पर उपलब्‍ध हो पाएगा। एक स्‍क्रीनशॉट से यह भी पता चलता है कि रिस्‍टोरिंग ऑप्‍शन केवल उन्‍हीं एप्‍स में आएगा जो नए डिवाइसेज में इंस्‍टॉल किया जाए।