आज का टेक्नोसेवी युवा वर्ग इंटरनेट पर जितना वक्त बिताता है उसकी गिनती अगर हफ्ते में की जाए तो यह 24 घंटे के बराबर होता है। यानी एक महीने में औसतन 96 घंटे युवा ऑनलाइन रहते हैं।
यूनाइटेड किंगडम के कम्युनिकेशन रेगुलेटर द्वारा हाल ही में किए गए एक ताजा सर्वे में यह आंकड़े सामने आए हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि यूके में रहने वाले 16 से 25 वर्ष के युवाओं का हर सप्ताह 27 घंटे और 36 मिनट का समय केवल ऑनलाइन रहने में बीत जाता है। जबकि एक दशक पहले की रिपोर्ट में यह समय सप्ताह में 10 घंटे था।
इस बढ़ोतरी के पीछे स्मार्टफोन और इंटरनेट की बढ़ती उपलब्धता को वजह माना गया है। रेगुलेटर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अब लोग हर वक्त ऑनलाइन रहना पसंद करते हैं और स्मार्टफोन तथा टैबलेट से अपना अधिकांश काम करते हैं।
इसी के साथ रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यूके में इंटरनेट का उपयोग और उपभोग पिछले एक दशक में काफी तेजी से बढ़ा है। आंकड़ों में बात करें तो 2005 के मुकाबले 2015 में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में 70 फीसदी का इजाफा हुआ है।
सर्वेक्षण में शामिल युवाओं ने बताया कि वो इंटरनेट पर अपनी निजी प्रोफाइल शेयर करने से बचते हैं और क्रेडिट कार्ड की जानकारी देना तो पसंद ही नहीं करते हैं। हालांकि मोबाइल फोन पर क्रेडिट कार्ड की जानकारी देने वालों की संख्या 2013 के 13 प्रतिशत से बढ़कर 17 प्रतिशत हो गई है।