चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे आज अपना नया स्मार्टफोन हुवावे एंजॉय 7S के नाम से लांच करने वाली है। कंपनी ने चायनीज माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर एक प्रोमोशनल पोस्टर शेयर किया था, जिससे इसकी लांच तारीख के बारे में पता चला है। इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी हुवावे एंजॉय 7S स्मार्टफोन 9,722 रुपए में पेश कर सकती है।

हुवावे एंजॉय 7S स्मार्टफोन के फीचर्स

  • डिस्प्ले 5.65 इंच (रेेजोल्यूशन 1280 x 800 पिक्सल)
  • प्रोसैसर ऑक्टा-कोर एक्सिनोस 7880 प्रोसेसर
  • रैम 4GB
  • इंटर्नल स्टोरेज 64GB
  • माइक्रोएसडी कार्ड 256GB
  • रियर कैमरा 13MP, 2MP
  • फ्रंट कैमरा 8MP
  • बैटरी 2900mAh
  • अॉपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 नॉगट
  • कनैक्टिविटी वाई-फाई, ब्लूटुथ, GPS