वन प्लस 2014 में एक स्मार्टफोन लेकर आया जिसका नाम था वन प्लस वन. इसी के मद्देनजर यह माना जा रहा है कि 1 जून को लॉंच होने वाले इस कंपनी के अगले फोन का नाम वन प्लस टू होगा. हालांकि कंपनी ने अभी इसके नाम का खुलासा नहीं किया है. हालांकि कंपनी अभी इस हैंडसेट से जुड़ी किसी भी फीचर के बारे में कुछ भी नहीं बता रही है.
कंपनी द्वारा हैंडसेट लॉंच करने से पहले टीजर भी जारी किया है. जारी टीजर में हैंडसेट को ‘टाइम टू चेंज’ कैप्शन दिया गया है.
मार्केट में वन प्लस वन (OPO) ने अच्छी खासी जगह बनाई. इसकी खास बात यह रही कि यह बहुत किफायती दामों पर बेहतरीन हैंडसेट था. वन प्लस वन के अच्छे रिस्पांस के बाद उम्मीद है कि कंपनी 1 जून को लॉंच करने वाली स्मार्टफोन को बेहद अच्छे फीचर और किफायदी दाम पर पेश करेगी.
वन प्लस टू (OPT) के नाम से पुकारे जाने वाले इस हैंडसेट के फीचर्स कुछ इस तरह बताए जा रहे हैं-
– क्वाल कोम स्नैप ड्रैगन 810 (Qualcomm Snapdragon 810) प्रोसेसर
– 64 bit 8 कोर (ऑक्टाकोर) प्रोसेसर
– एंड्रॉयड लॉलीपॉप
– 3 जीबी RAM
– फुल HD डिस्प्ले
– 5 MP फ्रंट कैमरा
– 13 MP रियर कैमरा
– 3300 mAH बैटरी
– 4 G LET,
– GPS, Bluetooth, Wi-Fi
– Micro-USB.
जानकारों के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 30 हजार के आसपास हो सकती है.