इमालवा – नई दिल्ली। वाहन कंपनी बजाज ऑटो शहर के भीतर यात्री परिवहन सुविधा के लिए एक छोटा चार पहिया वाहन आरई-60 पेश किया। बजाज ऑटो प्रबंध निदेशक ने बताया कि यह वाहन उन लोगों के लिए किफायती साबित होगा जो तिपहिया वाहन का इस्तेमाल करते है।
प्रबंध निदेशक ने बतया कि इस ऑटो कार में 200 सीसी का पैट्रोल इंजन लगा है। निदेशक के अनुसार कपनी इसका निर्यात उन बाजारों में कर सकती है जहां बजाज के तिपहिया वाहनों का ज्यादा निर्यात किया जाता है। बजाज ने कहा कि कंपनी ने इस वाहन को करीब चार साल में विकसित किया। उन्होंने बताया कि इस कार को शहर के भीतर यात्री परिवहन को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है। हालांकि, बजाज ने इसकी बिक्री का लक्ष्य नहीं बताया। यह कार अधिकतम 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है। इसका अधिकतम माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस कार से मार्केट में आने वाली छोटी कारों की ब्रिकी पर भारी फर्क पडेगा।
कंपनी हर महीने 5,000 कारें तैयार करेंगी। बजाज ने कहा, हम सालाना करीब 5, 20,000 तिपहिया वाहन बनाते हैं जिसमें से केवल दो लाख वाहनों की ब्रिकी भारत में की जाती है और शेष वाहनों का निर्यात किया जाता है। हमें श्रीलंका जैसे बाजारों में आरई.60 के लिए भरपूर संभावना नजर आती है।