एप्पल,एंड्रॉयड और एचटीसी के पूर्व कर्मचारियों ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो आम स्मार्टफोन से अलग है. इस स्मार्टफोन में दूसरे स्मार्टफोन की तरह आपको स्टोरेज की समस्या नहीं होगी.

नेक्सटबिट कंपनी पूर्व एंड्रॉयड,एप्पल और एचटीसी के द्वारा शुरू की गई  है, जिसने स्मार्टफोन पर काफी शोध के बाद एक ‘रॉबिन’ नाम का स्मार्टफोन लाया है. कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में लोगो को स्टोरेज की समस्या कभी नहीं होगी क्योंकि इस स्मार्टफोन को पूरी तरह से क्लाउड बेस्ड बनाया गया है.

कंपनी मोबाइल खरीदने वाले को ऑटोमैटिक अपलोडिंग की सुविधा के साथ 100GB का क्लाउड स्पेस भी देेगी, जैसे ही आपका मोबाइल वाईफाई से कनेक्ट होगा आपके मोबाइल का तमाम डेटा आपका प्राइवेट क्लाउड स्पेस में स्टोर हो जाएगा. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा.

नेक्सबिट रॉबिन को क्राउडफंडिंग वेबसाइट किक्स्टार्टर के जरिए कुछ शर्तों के साथ खरीदा जा सकता है. पहले 1,000 ग्राहकों को यह फोन $349 (23,091 रुपये) में अगले एक महीने में मिलेगा. कंपनी के मुताबिक जनवरी 2016 से इस स्मार्टफोन को रिटेल शॉप में बेचा जाएगा जहां इसकी कीमत लगभग 26,400 रुपये होगी.

फीचर्स

  • प्रोसेसर: क्वालकॉम हेक्साकोर स्नैपड्रैगन 808
  • रैम: 3GB
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5.2 इंच फुल एचडी (1920×1080)
  • मेमोरी: 32 GB इंटरनल, 100 GB क्लाउड स्टोरेज
  • कनेक्टिविटी: LTE, 3G, Wi-Fi
  • बैट्री: 2860mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड

By parshv