इंटरनेट के यूजर्स सिर्फ बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं हैं। छोटे शहर और गांव में भी इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है।
भारत सरकार अब गांव में और बेहतर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करना के लिए कार्य कर रही है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि पंजाब के लुधियाना जिले की एक 1000 ग्राम पंचायतों को बीएसएनएस के नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क कार्यक्रम के तहत जल्द ही वाईफाई सुविधा मिलेगी।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जिसके तहत 2 लाख ग्राम पंचायतों को वाई-फाई सुविधा दी जाएगी और इस योजना के पहले चरण में लुधियाना को शामिल किया गया है।
उन्होंने एक बयान में कहा कि इस योजना के तहत गांवों के लोगों को तुरंत और तेज इंटरनेट सुविधा मिलेगी।
साथ ही उनका ये भी कहना है कि निजी ऑपरेटर गांवों में इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि उन्हें इससे अधिक फायदा नहीं मिलेगा। ऐसे में केंद्र सरकार ने लोगों को यह सुविधा देने की पहल की है।
वो मानते हैं कि इंटरनेट का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा रहा है इसलिए उनकी प्राथमिकता ये ही है कि देश की ग्राम पंचायतें भी इंटरनेट के जरिए बाकी दुनिया से जुड़ सकें।