वोडाफोन ने 154 रुपये का एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस प्लान में 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ 600 लोकल ऑन-नेट मिनट्स दिए जाएंगे. लोकल मिनट्स केवल नाइट कॉलिंग के मिलेंगे. हालांकि 180 दिनों की वैलिडिटी होने की वजह से ये प्लान करीब करीब आधे साल के लिए वैलिड होगा. वोडाफोन के प्रीपेड ग्राहक इस प्लान के तहत कॉलिंग का फायदा 12am से 6am के बीच ले सकते हैं. हाल ही में वोडाफोन ने 209 रुपये और 479 रुपये का भी प्लान लॉन्च किया था.

वोडाफोन की वेबसाइट में की गई ऑफिशियल लिस्टिंग के मुताबिक, 154 रिचार्ज ऑप्शन को प्लान वाउचर के रूप में 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है. इसमें वॉयस कॉलिंग के लिए 600 लोकल ऑन-नेट मिनट्स ग्राहकों को मिलेंगे. यानी जो वोडाफोन ग्राहक इस प्लान को सेलेक्ट करते हैं उन्हें लोकल वोडाफोन कनेक्शन्स पर 12am से 6am के बीच 600 मिनट का लोकल वॉयस कॉलिंग दी जाएगी.

रेलुगर कॉल्स के लिए 154 रुपये का रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को लोकल और नेशनल कॉल्स के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से भुगतना करना होगा. साथ ही डेटा के लिए प्रति 10KB चार पैसे देने होंगे और लोकल और नेशनल SMS के लिए क्रमश: 1 रुपये और 1.5 रुपये ग्राहकों को देना होगा. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कंपनी के 154 रुपये के प्लान के जरिए ग्राहकों की वैलिडिटी 180 दिनों तक बढ़ेगी या नहीं. या ग्राहकों को वैलिडिटी एक्सटेंड करने के लिए कोई दूसरा रिचार्ज कराना होगा. 154 रुपये वाला प्लान सभी टेलीकॉम सर्किल में वोडाफोन की साइट समेत मायवोडाफोन ऐप पर भी उपलब्ध कराया गया है.

जैसा कि हमने ऊपर बताया वोडाफोन ने इससे पहले 209 रुपये और 479 रुपये का दो प्लान पेश किया था. इन दोनों में रोज 1.6GB डेटा मिलता है. वैलिडिटी की बात करें तो 209 रुपये की वैलिडिटी जहां 28 दिनों की है, वहीं 479 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है. दोनों ही प्लान्स में रोज 1.6GB डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100SMS और वोडाफोन प्ले का भी ऐक्सेस दिया जा रहा है.