जापान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Sharp ने अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Aquos S3 Mini के नाम से चीन में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1599 युआन है और ये 30 मार्च से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ये डिवाइस मैटल बॉडी और बैक पैनल ग्लास डिजाइन के साथ बनया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें फेस अनलॉक फीचर है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि यह 0.1 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देता है। फेस अनलॉक के अलावा, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जिसे डिवाइस के फ्रंट पैनल में नीचे दिया गया है।
फीचर्सः
- डिस्प्ले 5.5 इंच (2040 x 1080 pixels)
- प्रोसैसर 2.2GHz क्वालकोम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसैसर
- रैम 6GB
- इंटर्नल स्टोरेज 64GB
- माइक्रोएसडी कार्ड 128GB
- रियर कैमरा 16MP
- फ्रंट कैमरा 20MP
- बैटरी 3,020mAh
- अॉपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1.1
- कनैक्टिविटी 4G VoLTE, डुअल सिम, ब्लूटुथ, वाईफाई, USB टाइप-C, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, GPS और बेसिक सेंसर्स