सोनी कंपनी भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट मिड-रेंज वाटर प्रूफ स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने 26 मई को होने वाले एक इवेंट के इन्विटेशन भेजने शुरू कर दिए हैं। इस इवेंट में एक्सपीरिया M4 एक्वा लॉन्च हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है कि कौन सा डिवाइस इस दिन लॉन्च होगा।
सोनी का ये एक्सपीरिया M4 स्मार्टफोन मार्च में हुई मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, सोनी एक्सपीरिया Z4 टैबलेट और एक्सपीरिया A4 की लॉन्चिंग भी हो सकती है। इस इवेंट में कौन से गैजेट्स लॉन्च होंगे और क्या खास होगा इनमें ये तो इवेंट के दौरान ही पता चलेगा। सोनी ने कई महीनों से भारतीय मार्केट में कोई बड़ा स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक से ज्यादा प्रोडक्ट्स लॉन्च हो सकते हैं।
सोनी एक्सपीरिया M4 एक्वा में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, इस फोन में HD रेजोल्यूशन (720*1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन) है। इस फोन में स्क्रैच रेजिस्टेंट ग्लास लगा हुआ है। इस फोन में 1.5 Ghz का क्वाड-कोर + 1.0 GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसी के साथ, ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 405 GPU है।
इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसी के साथ, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 2400 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी 493 घंटो का (2G) स्टैंडबाय टाइम देती है। इसके अलावा, 12 घंटे और 40 मिनट का (2G) टॉकटाइम देती है।