जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Nintendo ने एक इवेंट के दौरान नए स्विच गेमिंग कंसोल की कीमत और उपलब्धता का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि कस्टम टेग्रा प्रोसेसर से लैस यह गेमिंग कंसोल बेहतर ग्रफिक्स वाली हाई एंड गेम्स को प्ले करने में मदद करेगा। इसके अलावा इसके साथ दो डिटैच्ब्ल ओन-हैण्ड ओपेरेटेड कंट्रोलर्स और आपके टीवी से कनेक्ट करने के लिए एक स्विच डॉक भी दिया जाएगा। इसकी कीमत $299.99 (करीब 20,000 रुपए) रखी गई है और अमरीकी (न्यूयॉर्क) में इसके प्री आर्डर भी शुरू हो गए हैं।

इस गेमिंग कंसोल में कंपनी ने NVIDIA GPU दिया है जिसे NVIDIA के गेमिंग ग्राफिक कार्ड्स में यूज किया जाता है। इसके अलावा इसमें 6.2 इंच की 1280 x 720 पिक्सल रेसोलुशन को स्पोर्ट करने वाली मल्टी-टच कैपेसिटिव टच स्क्रीन, एम्बिएंट लाइट सेंसर और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जाएगी जिसे माइक्रो SDXC कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें लगी बैटरी एक बार चार्ज करने पर 6 घंटों का लगातार बैटरी बैकअप देगी।

By parshv