3,500 रुपये से भी कम कीमत के हैं ये 6 एंड्रायड फोन

0


6 android smartphones less than 3500 rupees

नईदिल्ली-   साल 2013 महंगे और सस्ते एंड्रायड फोन के नाम रहा। एक तरफ दमदार फीचर से लैस सैमसंग गैलेक्सी एस4, एचटीसी वन और ब्लैकबेरीZ10जैसे महंगे फोन लांच हुए।वहीं दूसरी तरफ कई कंपनियों ने हाइ रेंज फोन से मिलते-जुलते फीचर्स वाले सस्ते फोन भी बाजार में उतार दिए। कीमत के हिसाब से बेहतरीन फीचर्स वाले नए फोन्स को यूजर्स में भी खूब पसंद किया गया।यदि आप भी कम दामों में स्मार्टफोन का लुत्फ लेना चाहते हैं तो बात करते हैं ऐसे ही कुछ सस्ते फोन की जिनकी कीमत तो फीचर फोन जैसी है, लेकिन ये वास्तव में हैं एंड्रायड फोन।

हम आपको 3,000 से 3,500 रुपये की कीमत वाले कुछ ऐसे ही फोन के बारे में बता रहे हैं जिनमें एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम, कैमरा और ड्युल सिम स्लॉट के साथ ही कई और फीचर है।