4G सपोर्ट वाला पहला इंडियन स्मार्टफोन Xolo LT900

0

भारतीय मोबाइल कंपनी जोलो का पहला ऐसा स्मार्टफोन मार्केट में आ गया है, जो 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इस स्मार्ट फोन का नाम है LT900. जोलो कंपनी की वेबसाइट पर इस नए फोन की जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक LT900 की कीमत होगी 17,999 रुपये. हालांकि यह फोन बाजार में कब उपलब्ध होगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

क्या हैं इसके फीचर्स
– 4.3 इंच का एचडी डिस्प्ले वाला स्क्रीन.
– इस स्क्रीन में है ओजीएस ग्लास सॉल्यूशन, जो स्क्रीन को स्लिम बनाता है. 
– 1.5GHz का डुअल कोर क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन S4 प्रोसेसर
– एंड्रायड वी4.2 जैलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम
– 2G, 3G, 4G, इन सभी नेटवर्क पर काम करने वाली सिंगल चिप
– 1 जीबी की RAM और 8 जीबी की इंटरनल मेमरी
– माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है इंटरनल मेमरी
– 8 मेगापिक्सल का रियर और 1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
– 1810 mAh की बैटरी. कंपनी का दावा 3G नेटवर्क पर 14 घंटे करेगी काम