चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी रियलमी ने नए Realme X स्मार्टफोन के स्पाइडरमैन एडिशन को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के साथ स्पाइडरमैन थीम वाला लाल रंग का केस शामिल किया गया है। वहीं स्मार्टफोन के भीतर भी स्पाइडरमैन थीम दिया गया है। सबसे अच्छी बात है कि साधारण Realme X और इस खास स्पाइडरमैन एडिशन की कीमत में भी कोई अंतर नहीं है। यह स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन 1,799 चाइनीज येन (करीब 18,067 रुपए) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है, जो रेग्युलर डिवाइस की कीमत में ही खरीदा जा सकेगा।
Realme X के स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले 6.53 इंच की फुल एचडी+
- प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710
- रैम 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी ऑप्शन्स
- इंटर्नल स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी ऑप्शन्स
- रियर ड्यूल कैमरा 48MP + 5MP
- सैल्फी कैमरा 16MP का पॉप अप
- बैटरी 3,765mAh