Airtel ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए दो नए सर्किल स्पेसिफिक पोस्टपेड प्लान्स को लॉन्च किया है. 349 रुपये वाले प्लान का फायदा ग्राहक आंध्र-प्रदेश, चेन्नई, दिल्ली/एनसीआर, कर्नाटक और तमिलनाडु में ले पाएंगे. वहीं 399 रुपये वाले प्लान का लाभ भारत के बाकी सर्किलों के ग्राहकों को मिलेगा.
इन पोस्टपेड प्लान्स में ग्राहकों को डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS मिलेगा. ये हालिया डेवलपमेंट कंपनी द्वारा कुछ हफ्तों पहले ओरिजनल 399 रुपये वाले प्लान को 499 रुपये वाले प्लान से रिप्लेस किए जाने के बाद आया है. एयरटेल की लिस्टिंग के मुताबिक, 349 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD, रोमिंग कॉल्स, 5GB डेटा और रोज 100SMS मिलेगा. इस प्लान में डेटा रोलओवर का भी लाभ ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही इसमें ZEE5 और Airtel TV का प्रीमियम ऐक्सेस भी मिलेगा.
दूसरी तरफ 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की बात करें तो इस प्लान में ग्राहकों को डेटा रोलओवर के साथ 40GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स और रोज 100SMS मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में ZEE5 और Airtel TV का प्रीमियम ऐक्सेस और हैंडसेट प्रोटेक्शन सर्विस का लाभ मिलेगा.
आपको बता दें पिछले महीने कंपनी ने अपने ओरिजनल 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को 499 रुपये वाले प्लान से रिप्लेस किया था. इस प्लान में डेटा रोलओवर के साथ 75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS ग्राहकों को दिया जा रहा है. 499 रुपये वाले प्लान में साथ ही तीन महीने का नेटफ्लिक्स, एक साल का ऐमेजॉन प्राइम, ZEE5 और एयरटेल टीवी का प्रीमियम ऐक्सेस भी मिलेगा. इन सबके अलावा इनमें हैंडसेट प्रोटेक्शन सर्विस का भी लाभ मिलेगा.