एप्पल काफी समय से अपने अफॉर्डेबल आईफोन मॉडल को तैयार करने में लगी हुई थी और अब लंबे इंतजार के बाद इसे 15 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। नई रिपोर्ट मे बताया गया है कि एप्पल, iPhone SE2 को इसी महीने 15 तारीख को लॉन्च करेगी और इसकी सेल 22 अप्रैल से शुरू होगी।
एप्पल के अपकमिंग iPhone का डिजाइन कम्पनी के पुराने iPhone 8 के जैसा हो सकता है। इसमें 4.7 इंच की LCD डिस्प्ले, होम बटन के साथ Touch ID फीचर, A13 Bionic प्रोसैसर, 3 जीबी की रैम और 64जीबी/128जीबी की इंटर्नल स्टोरेज व लेटेस्ट iOS 13 प्रोसैसर दिया जा सकता। इसकी कीमत 399 डॉलर (करीब 28 हजार रुपये) होने का अनुमान है।