Astrum ST150 ब्लूटुथ स्पीकर भारत में हुआ लांच

0

भारत की इलैक्ट्रोनिक कंपनी Astrum ने  अपना नया ब्लूटुथ स्पीकर Astrum ST150 के नाम से लांच किया है। कंपनी ने अपने नए ब्लूटुथ स्पीकर की कीमत 2,790 रुपए रखी है और यह जल्द ही देशभर के सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने यह स्पीकर केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में ही पेश किया है।

स्पेसिफिकेशन्स
Astrum ST150 ब्लूटुथ स्पीकर शॉकप्रूफ और डस्टप्रूफ जैसे फीचर्स से लैस है और इसका वजन भी काफी कम है। स्पीकर को पावर देने के लिए इसमें 700mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, क्नेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो Astrum के इस नए स्पीकर में ब्लूटुथ और AUX pairing जैसे फीचर्स शामिल है।