भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए नए लॉन्ग वैलिडिटी प्रीपेड प्लान को लॉन्च कर दिया है। इस प्लान की कीमत 599 रुपए रखी गई है और इसके जरिए यूजर्स अपनी वैलिडिटी एक्सटेंड करवा सकते हैं। आईये जानते हैं कि इस प्लान के तहत BSNL अपने यूजर्स को क्या बनेफिट दे रही है।
180 दिनों की मिलेगी वैलिडिटी
टैलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक BSNL प्रीपेड यूजर्स पहले से चल रहे किसी भी प्लान के साथ इस रिचार्ज को करवा सकते हैं। जिसके बाद प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों तक और बढ़ जाएगी। इस प्लान में BSNL यूजर्स को फ्री लोकल, एसटीडी और फ्री रेमिंग कॉल के बेनीफिट भी मिलेंगे। फिलहाल ये प्रीपेड प्लान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के BSNL यूजर्स के लिए ही मान्य है, लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में कम्पनी इस प्लान को अपने सभी सर्किल्स में लॉन्च कर दे।