हुवावे की सब ब्रांड आॅनर ने आज इटली में अपने नए स्मार्टफोन Honor 6A Pro को लांच कर दिया है। जिसे इसी साल भारत में यूरोपीय वर्जन Honor Holly 4 के रूप में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 11,990 रुपए है। डिजाइन की बात करें तो इसमें दाईं ओर वॉल्यूम व पावर बटन दिया गया है। वहीं बैक पैनल में कैमरा लैंस के नीचे गोलाकार फिंगरप्रिंट सेंसर स्थित है।
Honor 6A Pro के फीचर्सः
- डिस्प्ले 5 इंच (1280 x 720 पिक्सल)
- प्रोसैसर क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसैसर
- रैम 3GB
- इंटर्नल स्टोरेज 32GB
- माइक्रोएसडी कार्ड 128GB
- रियर कैमरा 13MP
- फ्रंट कैमरा 5 MP
- बैटरी 3020mAh
- ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1नॉगट
- कनैक्टिविटी 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.1