HONOR ने कंफर्म किया है कि वह भारत में 2 अगस्त को अपना फ्लैगशिप ग्रेड का स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इस मोबाइल फोन का नाम HONOR Magic6 Pro है. इस साल आयोजित हुए MWC 2024 में इस हैंडसेट को पेश किया था. इस हैंडसेट को DXOMARK 2024 Gold Labels का अवॉर्ड मिल चुका है. इस लॉन्चिंग की जानकारी खुद कंपनी ने शेयर की है.
HONOR Magic6 Pro को अपने खास फीचर की वजह से गोल्ड लेबल्स अवॉर्ड मिल चुके हैं. इसमें सुपीरियर रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा, Immersive Audio एक्सपीरियंस, वाइब्रेंट डिस्प्ले और लॉन्ग लास्टिंग बैटरी मिलती है. ये जानकारी कंपनी ने दी.
Amazon India पर इस हैंडसेट की फीचर्स लाइव हो गए हैं. इस फोन में Quad-curved floating screen मिलेगी, जो 6.8-inch 120Hz OLED LTPO Adaptive Dynamic स्क्रीन है. इसमें 5000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसमें Dolby Vision सपोर्ट मिलता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Nanocrystal Glass का इस्तेमाल किया है.
HONOR Magic6 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इस फोन में ऑल न्यू HONOR सेकेंड जनरेशन सिलिकॉन कार्बन बैटरी के साथ HONOR E1 दिया है, जो एक बैटरी मैनेजमेंट चिपसेट है. यह एनर्जी एफिसिएंसी में इजाफा करता है.
HONOR Magic6 Pro में 5600mAh की बैटरी दी है. इसके साथ 80W HONOR Wired SuperCharge मिलता है और इसके अलावा 66W HONOR Wireless SuperCharge है. कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 40 मिनट में 100 परसेंट बैटरी को चार्ज कर देता है.