Honor V10 स्मार्टफोन 5 दिसंबर को होगा लॉन्च

0

हुवावे की सब ब्रांड कंपनी हॉनर अपने नए स्मार्टफोन को लांच करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरु कर दिए हैं, जिसके अनुसार यह इवेंट 5 दिसंबर को आयोजित होने वाला है, हालांकि इस मीडिया इनवाइट में कंपनी ने लॉन्च होने वाले डिवाइस का खुलासा नहीं किया है। किंतु सामने आ रही रिपोर्ट और खबरों के अनुसार इस इवेंट में Honor V10 लॉन्च हो सकता है।

ऑनर V10 के फीचर्स

डिस्प्ले 5.99 इंच की डिस्प्ले

प्रोसैसर Kirin 970 प्रोसैसर

रैम 6GB

इंटर्नल स्टोरेज 64GB/128GB

रियर कैमरा 16MP/20MP

ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0

कनैक्टिविटी 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS