चीनी टेक कंपनी Huawei ने भारत में नए वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. Huawei FreeBuds 3 की कीमत 12,990 रुपये रखी गई है.
इसे आप Amazon India की वेबसाइट से खरीद पाएंगे, जहां फिलहाल Notify Me का ऑप्शन दिख रहा है. इस वायरलेस ईयरबड्स में Huawei Kirin A1 चिपसेट दिया गया है. डिजाइन की बात करें तो ये Apple AirPods से मिलता जुलता है.
Huawei FreeBuds 3 वायरलेस ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 4.2mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें रियल टाइम ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन का भी फीचर दिया गया है.
इन ईयरबड्स पर टच सेंसर्स दिया गया है जहां से आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर कॉल्स और म्यूजिक प्लेबैक यहां से कंट्रोल किए जा सकते हैं.
भले ही इन ईयर बड्स का डिजाइन Apple AirPods से मिलता जुलता है, लेकिन इसका केस सर्कुलर है और इसका डिजाइन अलग है. ये चार्जिंग केस वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है.
कंपनी ने दावा किया है कि इन ईयरबड्स को एक बार चार्ज करके चार घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं. हालांकि चार्जिंग केस को यूज करके आप इससे 20 घंटे का प्लेबैक बैकअप पा सकते हैं.
Huawei FreeBuds 3 में ब्लूटूथ 5.1 और लो ऑडियो लेटेंसी का सपोर्ट भी दिया गया है. इसकी बिक्री 20 मई से शुरू हो रही है. कंपनी ने कहा है कि इसे कस्टमर्स नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं. इसे कार्बन ब्लैक और सेरेमिक व्हाइट कलर वेरिएंट में पेश किया गया है.